पोचेफस्ट्रूम: महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. मैच की हीरो पार्शवी चोपड़ा और श्वेता सहरावत रही. पार्शवी ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि श्वेता ने 45 गेंद में 61 रन नाबाद की शानदार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके निकले. इस दौरान श्वेता का स्ट्राइक रेट 135.55 का रहा. वहीं, पार्शवी ने 5 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में आज महिला अंडर19 टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. मैच टॉस भारत ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा जॉर्जिया प्लिमर ने 32 गेंदों में 35 रन बनाए. जबकि, इसाबेला ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. कप्तान इजी शार्प ने 14 गेंद में 13 व केली नाइट 11 गेंद में 12 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक को भी नहीं छू पाया. भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने फिर से अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. तितास साधु, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना ने एक-एक विकेट लिया.