दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indore Test : भारतीय कोच ने बल्लेबाजों का किया बचाव, पिच को बताया उम्मीद से ज्यादा टर्निंग - इंदौर पिच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पिच को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भी कहा है कि ये पिच उम्मीद से ज्यादा टर्निंग थी. 109 पर ऑल आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों का बचाव भी किया है...

batting coach Vikram Rathour  भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़  indian batting coach vikram rathour  batting coach on indore pitch  ind vs aus  indore test  ind vs aus 3rd test match  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  इंदौर टेस्ट मैच  इंदौर पिच  विक्रम राठौड़
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़

By

Published : Mar 1, 2023, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबानों के पहली पारी में 109 रन पर ढेर होने के बाद बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिये दिन निराशाजनक रहा क्योंकि पिच उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा टर्न ले रही थी. हालांकि आपको बता दें कि इसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 156 रन बनाये और 47 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. खेल के पहले ही घंटे में गेंद टर्न लेने लगी जिसे कई ने पिच की प्रकृति को लेकर आलोचना थी. भारतीय टीम एक सत्र से जरा ज्यादा समय में ही आउट हो गयी जिसमें आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन ने 16 रन देकर पांच विकेट झटके. हालांकि राठौड़ ने कहा कि घरेलू सरजमीं पर टर्निंग पिच पर खेलना टीम का मजबूत पक्ष है.

किसी ने नहीं खेला खराब क्रिकेट
भारत के बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण विकेट है. हमने जितनी उम्मीद की थी, यह उससे ज्यादा टर्न ले रहा है. ऐसा शायद नमी के कारण हो, गेंद सुबह में तेजी से टर्न ले रही थी. हम निश्चित रूप से इससे ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी खराब क्रिकेट खेला. बल्लेबाजी इकाई के तौर पर बस यह हमारे लिये निराशाजनक दिन रहा. टर्न लेती पिच पर खेलने के जोखिम के बारे में बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि कभी कभार वे भी इसमें पिछड़ सकते हैं लेकिन यह हमेशा टीम की मजबूती रहेगा. उन्होंने कहा कि, 'निश्चित रूप से बल्लेबाजी इकाई के तौर पर आप कभी कभी आउट हो सकते हो लेकिन हम अब भी टर्निंग पिच पर खेलने को तरजीह देते हैं. यह हमारी मजबूती है, बतौर इकाई हम इसमें काफी मजबूत हैं. ईमानदारी से कहूं तो यह अपनी तरह का अलग विकेट है.

क्यूरेटर्स को विकेट तैयार करने के लिए कम समय मिला
राठौड़ ने कहा है कि, 'मुझे नहीं लगता कि शुरूआती दो मैचों के विकेट खराब थे. हमने जैसी उम्मीद की थी यह शायद थोड़ा सूखा है और हमने यह देखा भी. टेस्ट मैच के पहले दिन इस पर काफी ज्यादा टर्न था, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा था'. कोच राठौड़ ने ये भी कहा है कि, 'क्यूरेटरों को विकेट तैयार करने के लिये बमुश्किल से समय मिला. यहां रणजी सत्र था और काफी देरी से मैच का फैसला किया गया जो धर्मशाला से यहां स्थानांतरित किया था. उन्हें काफी समय नहीं मिला'.

राठौड़ को लगता है कि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा होगा, विकेट आसान होता गया होगा. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद में 60 रन की पारी खेली और पिच सुबह की तरह इतनी तेजी से टर्न लेती नहीं दिख रही थी. यह पूछने पर कि क्या बल्लेबाज अपनी रणनीति से भटक गये तो उन्होंने नहीं में जवाब देते हुए कहा, 'ऐसा नहीं है, योजना अपने डिफेंस पर भरोसा करने की थी और लूज गेंद का इंतजार करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की थी. यह उन दिनों में एक रहा जब आपका हर शॉट क्षेत्ररक्षकों के हाथ में चला गया. हमारे लिये दिन निराशानजक रहा.

दूसरी पारी में अच्छा स्कोर बनाना होगा
ऑस्ट्रेलिया के बढ़त लेने पर राठौड़ ने कहा कि, 'बढ़त लेना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि उन्हें इस पिच पर चौथी पारी में भी बल्लेबाजी करनी होगी. अब चुनौती उन्हें कम से कम स्कोर पर समेटने की होगी. हमें दूसरी पारी में अच्छा स्कोर बनाना होगा. आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की पहली पारी महज 109 रन पर सिमट गई. जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156-4 है. कंगारू टीम ने 47 रनों की अहम बढ़त बना ली है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 3rd Test: भारत के लिए स्पिन पिच का दांव पड़ा उल्टा, आधी टीम दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details