नई दिल्ली :भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. शुभमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. गिल हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियो को इंटरनेट पर अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बार शुभमन ने अपने फैंस के साथ अजीब ही हरकत कर दी है. इसकी वजह से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. लगता है टीम इन दिनों इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन अपने फैंस से काफी तंग हो गए हैं.
शुभमन गिल ने फैंस को दिखाया एटीट्यूड
इन दिनों शुभमन गिल चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ ही गिल को भारत के भविष्य का सबसे बड़ा स्टार भी बताया जा रहा है. लेकिन इन दिनों शुभमन अपने फैंस से थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक एयरपोर्ट का है. इसमें शुभमन गिल एयरपोर्ट से बाहर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस दौरान गिल के एक जबरा फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की जिद्द की थी. लेकिन शुभमन बिना फोटो लिए ही आगे निकल गए. वहीं, एयरपोर्ट पर उनके और भी फैंस दौड़कर शुभमन के पास आए. इसके बाद शुभमन ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिचवाई.