दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shubman Gill : एयरपोर्ट पर फैंस के बीच फंसे शुभमन गिल, जानें फिर क्या हुआ? - शुभमन गिल फोटो

Shubman Gill Viral Video At Airport : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सोशल मीडिया के किंग बनते जा रहे हैं. शुभमन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें गिल ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी हरकत कर दी जिससे यह वीडियो ट्रेंड में आ गया है.

Shubman Gill Selfie With Fans at Airport
शुभमन गिल सेल्फी विथ फैंस

By

Published : Jun 29, 2023, 8:32 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 9:06 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. शुभमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. गिल हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियो को इंटरनेट पर अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बार शुभमन ने अपने फैंस के साथ अजीब ही हरकत कर दी है. इसकी वजह से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. लगता है टीम इन दिनों इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन अपने फैंस से काफी तंग हो गए हैं.

शुभमन गिल ने फैंस को दिखाया एटीट्यूड
इन दिनों शुभमन गिल चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ ही गिल को भारत के भविष्य का सबसे बड़ा स्टार भी बताया जा रहा है. लेकिन इन दिनों शुभमन अपने फैंस से थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक एयरपोर्ट का है. इसमें शुभमन गिल एयरपोर्ट से बाहर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस दौरान गिल के एक जबरा फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की जिद्द की थी. लेकिन शुभमन बिना फोटो लिए ही आगे निकल गए. वहीं, एयरपोर्ट पर उनके और भी फैंस दौड़कर शुभमन के पास आए. इसके बाद शुभमन ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिचवाई.

IPL में टॉप पर थे शुभमन गिल
शुभमन गिल अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके युवाओं के फेवरेट बन गए हैं. इसके चलते फैंस उन्हें अब अगला विराट कोहली भी समझने लगे हैं. इतना ही शुभमन के प्रशंसक उनके शॉट्स को किंग कोहली जैसा भी बताते हैं. इसके अलावा विराट कोहली भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके गिल की सराहना करते रहते हैं. गिल ने आईपीएल 2023 में सबको पीछे छोड़ दिया था. शुभमन गिल की टीम भले ही आईपीएल 2023 में हार गई थी. लेकिन इस सीजन में गिल ने खूब वाहवाही लूटी है. गिल ने इस IPL सीजन में ऑरेंज कैप हासिल की है. उन्होंने IPL के 17 मैचों की पारियों में टोटल 890 रन स्कोर किए थे. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में 4 सेंचुरी और 3 फिफ्टी जड़ी हैं.

शुभमन गिल एयरपोर्ट पर चलते हुए.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 29, 2023, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details