दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया कप के लिए भारत की प्रमुख टीम का एलान

आगामी एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का एलान हो गया है. ऑल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है.

U-19 squad for Asia Cup  U-19 squad  Asia Cup  Sports News  India Cricket  BCCI  Oman  एशिया कप  बीसीसीआई  खेल समाचार  भारतीय खेल
Asia Cup

By

Published : Dec 10, 2021, 11:45 AM IST

नई दिल्ली:आगामी एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का एलान हो गया है. ऑल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है. अंडर-19 एशिया कप का आयोजन 23 दिसंबर से यूएई में होगा और इसके लिए टीम को घोषणा हो गई है.

इसके अलावा प्री कैम्प के लिए भी टीम का चयन किया गया है. सेलेक्टर्स ने 11 से 19 दिसंबर तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में होने वाले कैंप के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी है.

भारत के अंडर-19 टीम की कप्तानी यश धुल करेंगे. वहीं दिनेश बाना और आराध्या यादव के रूप में दो विकेटकीपर्स का भी चयन किया गया है. इसके अलावा निशांत सिद्धू, सिद्धार्थ यादव, हरनूर सिंह पन्नू और अंगक्रिश रघुवंशी जैसे कई होनहार क्रिकेटर टीम में शामिल हैं.

टीम इस प्रकार है

हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश ढुल (कप्तान), अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारेख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल और वासु वत्स (फिट होने पर).

यह भी पढ़ें:'टीम में हमेशा कोहली जैसे बल्लेबाजों की जरूरत'

वहीं कुछ और स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं, जो बेंगलुरू स्थित एनसीए में प्री-कैंप में हिस्सा लेंगे. उनके नाम इस प्रकार हैं. आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा और पीएम सिंह राठौर.

यह भी पढ़ें:जल्द बदलेगी Women Cricket Team की भी कप्तान, जानिए किसको मिलेगी कमान

जनवरी-फरवरी में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान बाद में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के परफॉर्मेंस के आधार पर ही वर्ल्ड इवेंट के लिए टीम का चयन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details