गुयाना :भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैचों की श्रृंखला के अगले दो मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना के मैदान पर खेले जाने वाले हैं. मैदान पर लगभग 4 साल पहले भारत और वेस्टइंडीज की टीम आपस में भिड़ चुकी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से करारी मात दी थी. उस समय भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व विराट कोहली कर रहे थे.
आपको बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई थी और इस मैदान पर 2019 में खेली गई टी20 श्रृंखला का तीसरा T20 मैच 6 अगस्त 2019 को खेला गया था. इस मैच को जीतकर इंडिया ने टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था.
चमके थे चाहर
इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था और वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 146 रन बना पायी थी. वेस्टइंडीज की ओर से कीरोन पोलार्ड ने इस मैदान पर 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 1 चौके और 6 छक्के लगाए थे. लेकिन इसके अलावा भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर की गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पायी. दीपक चाहर में इस मैच में 3 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 4 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.