फ्लोरिडा :भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाने वाला है. लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में यह मैच रात 8:00 बजे शुरू होगा. यहां पर पांच मैचों के सीरीज में वेस्टइंडीज फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है और भारत पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम आज का मैच जीत कर श्रृंखला को जीवित रखना चाहेंगी. इसी मैदान पर सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला भी रविवार को खेला जाने वाला है.
भारतीय टीम के बल्लेबाजों की एक बार फिर से यहां की धीमी पिच पर बल्लेबाजी की परीक्षा होगी. वैसे यहां पर तीसरे T20 मैच की तरह यशस्वी जयसवाल को एक और मौका दिए जाने की बात कही जा रही है. ईशान किशन की जगह मौका पाने के बाद वह अपने पहले डेब्यू मैच में केवल 1 रन बना सके थे. ऐसे में आज उनको एक बार फिर से आजमाया जा सकता है. वहीं भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के इर्द-गिर्द होगी. आज के मैच में शुभमन गिल को भी अपने बल्ले से रन बनाने होंगे अन्यथा उनकी बैटिंग पर सवालिया निशान लग सकता और अगले मैच में वह अपनी जगह गंवा सकते हैं.
वहीं भारत की सीरीज में जीत में स्पिन गेंदबाजों का खास योगदान रहने वाला है. कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल की जोड़ी ने इस सीरीज में अभी तक चार-चार विकेट हासिल किए हैं. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में हाथ आजमाकर 4 विकेट झटक चुके हैं. इसीलिए गेंदबाजी की कमान हार्दिक के साथ-साथ कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल के हाथों में होगी.