जोहान्सबर्ग:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. पहले ही दिन भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 202 रनों पर ऑलआउट हो गई.
बता दें, दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने सिर्फ एक घंटे के अंदर पांच विकेट गंवा दिए और किसी तरह टीम 200 का आंकड़ा पार कर सकी. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने तेजी से 46 रनों की उपयोगी पारी खेली.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे युवा पेसर मार्को यानसन (4/31) सबसे सफल गेंदबाद रहे, जबकि डुएन ओलिवियर और कगिसो रबाडा को भी तीन-तीन विकेट मिले.
यह भी पढ़ें:'करियर बचाना है तो है बची है सिर्फ एक पारी', जानें किसने और किसको कहा
गौरतलब है, भारत ने 29 साल में एक बार भी यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ये भारत का 8वां दौरा है और विराट कोहली के नेतृत्व में ये भारतीय टीम इतिहास रचने की दहलीज पर है. ऐसे में अब देखना होगा कि भारत इतिहास रचेगा या फिर मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब होगी.