जोहान्सबर्ग:जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया. यानसेन दो और केशव महाराज 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भारत से 11 रन पीछे है.
बता दें, लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा और काइल वेरेयन्ने ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई. वेरेयन्ने को 21 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया. इसके बाद टेम्बा बवुमा भी अपना अर्धशतक पूरा कर 51 रन के निजी स्कोर पर ठाकुर का शिकार बन गए. इस तरह शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए, शमी ने रबाडा को पवेलियन भेज दिया.