बेंगलुरु:भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड ए को 113 रन से हराया. इसी के साथ भारत ए ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूजीलैंड के जो कार्टर ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.
जो कार्टर ने 111 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला जिससे न्यूजीलैंड की टीम 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन 302 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के फिरकी गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई. सौरभ के अलावा स्पिनर सरफराज खान ने भी अपना जलवा दिखाया और 48 रन देकर दो विकेट लिए. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.
न्यूजीलैंड ए ने 416 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह एक विकेट पर 20 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई लेकिन शार्दुल ठाकुर ने दिन के तीसरे ओवर में ही जो वॉकर (सात) को बोल्ड कर दिया. कार्टर ने इसके बाद डेन क्लीवर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और मार्क चैपमैन (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. सौरभ ने क्लीवर को पगबाधा आउट किया जबकि सरफराज खान ने चैपमैन को पवेलियन की राह दिखाई.