दिल्ली

delhi

Womens Emerging Asia Cup 2023 : फाइनल में टीम इंडिया को मिली सीधे एंट्री, बारिश की वजह से रद्द हुआ सेमीफाइनल

By

Published : Jun 20, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 1:09 PM IST

India A Women Team In WEAC 2023 Final : महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को सीधे प्रवेश मिल गया है. बारिश के चलते रिजर्व डे के दिन भी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हो पाया. यह मैच महिला भारतीय-ए और श्रीलंका-ए टीम के बीच खेला जाना था. लेकिन बारिश ने इस पर पानी फेर दिया.

India A Women
भारतीय महिला टीम

नई दिल्ली : विमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 की मेजबानी हॉन्ग कॉन्ग कर रहा है. एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का मुकाबला आज 20 जून को रिजर्व डे पर महिला भारतीय-ए और श्रीलंका-ए टीम के बीच होना था. अब बारिश की वजह से सेमीफाइनल मैच को रद्द कर दिया गया है. इसका फायदा टीम इंडिया को हुआ है. सेमीफाइनल नहीं होने से टीम इंडिया को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया है. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार 21 जून को भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे से खेला जाएगा.

फाइनल में भारतीय-ए टीम
इंडियन-ए विमेंस टीम अपने ग्रुप मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस मुकाबले में 19 जून को इंडिया टीम की टक्कर श्रीलंका-ए विमेंस टीम से होनी थी. लेकिन यह सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुल गया. इसके बाद 20 जून को रिजर्व डे के दिन सेमीफाइनल कराने का अधिकारियों ने फैसला लिया. लेकिन रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने के चलते इस मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. इसके चलते भारतीय-ए महिला टीम को डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल गया. अपने ग्रुप मैच में श्रीलंका-ए महिला टीम 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज थी. बारिश की वजह से इंडिया और श्रीलंका दोनों टीमों के दो-दो ग्रुप मैच रद्द हो गए थे. लेकिन इसका नुकसान केवल श्रीलंका टीम को झेलना पड़ा. क्योंकि इंडिया ग्रुप मैचों में अच्छे प्रदर्शन के चलते टॉप पर थी.

फाइनल में भारत की किसके होगी भिड़ंत
21 जून को महिला एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंडियन-ए टीम की टक्कर किससे होगी यह देखना होगा. बांग्लादेश-ए और पाकिस्तान-ए महिला टीम के बीच खेले जाने वाला मैच जो टीम जीतेगी वह फाइनल में एंट्री कर लेगी. इसके बाद उस टीम को फाइनल में भारतीय टीम से मुकाबला करना होगा. विमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मुकाबलों पर बारिश का कहर जारी रहा है. इसमें सभी टीमों को लीग स्टेज में तीन-तीन मैच खेलने थे. 3 मैच मे से हॉन्ग कॉन्ग टीम के खिलाफ इंडिया टीम केवल एक ही मुकाबला खेला है और बाकी दो मैच रद्द हो गए थे. इससे पहले खेले गए मैच में इंडिया टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को हराया था.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 20, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details