नई दिल्ली : विमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 की मेजबानी हॉन्ग कॉन्ग कर रहा है. एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का मुकाबला आज 20 जून को रिजर्व डे पर महिला भारतीय-ए और श्रीलंका-ए टीम के बीच होना था. अब बारिश की वजह से सेमीफाइनल मैच को रद्द कर दिया गया है. इसका फायदा टीम इंडिया को हुआ है. सेमीफाइनल नहीं होने से टीम इंडिया को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया है. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार 21 जून को भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे से खेला जाएगा.
फाइनल में भारतीय-ए टीम
इंडियन-ए विमेंस टीम अपने ग्रुप मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस मुकाबले में 19 जून को इंडिया टीम की टक्कर श्रीलंका-ए विमेंस टीम से होनी थी. लेकिन यह सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुल गया. इसके बाद 20 जून को रिजर्व डे के दिन सेमीफाइनल कराने का अधिकारियों ने फैसला लिया. लेकिन रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने के चलते इस मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. इसके चलते भारतीय-ए महिला टीम को डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल गया. अपने ग्रुप मैच में श्रीलंका-ए महिला टीम 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज थी. बारिश की वजह से इंडिया और श्रीलंका दोनों टीमों के दो-दो ग्रुप मैच रद्द हो गए थे. लेकिन इसका नुकसान केवल श्रीलंका टीम को झेलना पड़ा. क्योंकि इंडिया ग्रुप मैचों में अच्छे प्रदर्शन के चलते टॉप पर थी.