कोलंबो : भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 128 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर भारत ए की पारी को 40 ओवरों में मात्र 224 रन पर समेटकर 128 रनों से जीत हासिल की. इस बड़े मैच में 71 गेंद में 108 रन की तूफानी पारी खेलने वाले पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज तैयब ताहिर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
- पाकिस्तान की बड़ी जीत
पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत को 128 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 353 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए भारतीय टीम 40 ओवर में मात्र 224 रन पर सिमट गई. - 20वें ओवर में अभिषेक शर्मा हुए आउट
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने अभिषेक शर्मा को 61 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. भारत ने 20 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. यश ढुल (23) और निशांत सिंधु (0) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (132/3) - अभिषेक शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया किया. अपनी इस पारी में अभिषेक ने 5 चौके जड़े -
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (96/2)
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 15 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (44) और यश ढुल (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को अब मैच जीतने के लिए 35 ओवर में 257 रन चाहिए -
50 ओवर के बाद पाकिस्तान ए का स्कोर (352/8)
पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. पाकिस्तान की ओर से तैयब ताहिर ने 71 गेंद में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (59) और साहिबजादा फरहान (65) ने भी अर्धशतक जमाया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज आरएस हंगरगेकर और लेग स्पिनर रियान पराग ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए. भारत को इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीतने के लिए 50 ओवर में 353 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा. -
पाकिस्तान के तैयब ताहिर ने जड़ा तूफानी शतक
पाकिस्तान के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज तैयब ताहिर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ शतक पूरा किया. ताहिर अब तक 10 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. ताहिर के तूफानी शतक की मदद से पाकिस्तान का स्कोर 44 ओवर की समाप्ति पर ही 300 के पार हो गया है. पाकिस्तान अब एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. -
29वें ओवर में पाकिस्तान को लगा 5वां झटका
भारत के स्टार स्पिनर निशांत सिंधु ने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस को 2 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को 5वां झटका दिया. पाकिस्तान की पारी अब लड़खड़ा गई है और पिछली 10 गेंद में उसने अपने 3 विकेट गंवाए हैं. -
28वें ओवर में पाकिस्तान ने गंवाए 2 विकेट
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने 28वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर मैच में भारत की वापसी कराई. पराग ने ओवर की पहली गेंद पर ओमैर यूसुफ को 35 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने कासिम अकरम को गोल्डन डक पर आउट कर पाकिस्तान का स्कोर (185/4) कर दिया. -
पाकिस्तान को लगा पहला झटका
भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सईम अयूब को 59 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई है. -
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (103/0)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की सलामी जोड़ी ने उसे शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ओपनर बल्लेबाजों की बीच अब शतकीय साझेदारी हो चुकी है. 15 ओवर की समाप्ति पर सईम अयूब (46) और साहिबजादा फरहान (48) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. -
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत ए : साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, आरएस हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया
पाकिस्तान ए : सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम -
भारत ने जीता टॉस
भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.