मैकॉय:सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 86 रन की संयमित पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 274 रन बनाए.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर मंधाना और शेफाली वर्मा (22) ने पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में 68 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इस साल खेले गए 10 एकदिवसीय मैचों में यह दोनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. यह जोड़ी हालांकि 74 रन की साझेदारी करने के बाद 12वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली के आउट होने से टूट गई. उन्हें सोफी मोलिनेक्स ने बोल्ड किया.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: आज आमने-सामने होंगे 'गुरु' और 'शिष्य'
मंधाना ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (44) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 76 रन की शानदार साझेदारी की. रिचा ने 50 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने नाबाद 28 रन बना कर अच्छा योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया का साल 2018 में अजेय क्रम शुरू होने के बाद पिछले 25 मैचों में यह किसी टीम का उसके खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.