नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट में साउथ में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपने प्रदर्शन से सबको लुभा रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने इस इवेंट के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पर शानदार 6 विकेट से जीत हासिल की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इस मैच को जीतने का सारा श्रेय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खासकर टीम की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को करारी मात दी थी.
ऋचा घोष का कमाल
वेस्टइंडी के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष एक बार फिर अपने बल्ले से आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 44 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऋचा ने बोल्ड हुए बिना ही 20 गेंदों में 31 रन बनाए थे. 19 साल की ऋचा अंडर-19 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया में शामिल थी. उन्होंने अपने करियर में कुल 17 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में ऋचा ने 22.21 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं. ऋचा अपने करियर में अबतक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 502 रन बना चुकी हैं.