दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20I Women's Tri Series 2023 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें मैच

T20I महिला ट्राई सीरीज 2023 का पहला मैच 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के पूर्वी लंदन में बफेलो पार्क में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है. यह मैच आज रात 10.30 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस 10 बजे होगा.

Indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Jan 19, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:44 AM IST

नई दिल्ली :महिला T20I ट्राई सीरीज 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ महिला अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका के ईस्ट लंदन में बफेलो पार्क में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज रात 10.30 बजे से शुरू होगा. वहीं, 10 बजे टॉस के बाद फैसला होगा कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा. इस मैच में टीम इंडिया युवा खिलाड़ी ऋचा घोष और शैफाली वर्मा के बिना ही मैदान पर उतरेगी, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी T20I U-19 महिला वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए खेल रही हैं.

इंडिया टीम इस बात पर निर्भर करेगी की प्रमुख सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने नए सत्र की शुरुआत कैसे करती हैं. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. महिला T20I ट्राई सीरीज की तीसरी टीम वेस्टइंडीज है. वहीं, साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से टी20 विश्व कप की शुरूआत होगी. इसके भारतीय महिला टीम को काफी मेहनत करनी है, जिसमें गेंदबाजी में सुधार करना बहुत जरूरी है. इस सीरीज की मेजबानी नियमित कप्तान डेन वैन नीकेर्क के चोट से उबरने के बावजूद टीम का नेतृत्व सुने लुस करेंगी.

लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
भारत में T20I महिला ट्राई सीरीज 2023 का आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है, जो अपने चैनलों पर पहले T20I का लाइव टेलीकास्ट करेगा. T20I महिला ट्राई सीरीज 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग Star Sports Network का OTT प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar करेगा. यहां आप घर बैठे इस मैच को देख सकते हैं.

प्लेइंग XI की संभावित खिलाड़ी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, सबभिनेनी मेघना, शिखा पांडे के शामिल होने की संभावना है. वहीं, साउथ अफ्रीका टीम में सुने लुस, क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्क्सन, लारा गुडाल, शबनिम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मरिजैन कप्प, अयाबोंगा खाका, लौरा वोल्वार्ड्ट हो सकती है.

पढ़ें-Rohit Break MSD 6s Record : रोहित शर्मा ने तोड़ा माही का ये रिकॉर्ड

Last Updated : Jan 19, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details