दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDW vs BANW 1st odi : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, वनडे में पहली बार भारत को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास - India Women tour of Bangladesh

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश की भारत के खिलाफ किसी वनडे मैच में यह पहली जीत है.

India Women vs Bangladesh Women 1st odi
भारत महिला बनाम बांग्लादेश महिला पहला वनडे

By

Published : Jul 16, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 6:24 PM IST

मीरपुर : बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 40 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश महिला टीम की भारत के खिलाफ किसी वनडे मैच में पहली जीत हासिल की है. बारिश से प्रभावित इस वनडे मैच को 50 ओवर से घटाकर 44 ओवर का कर दिया गया था. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में मात्र 152 रन ही बना सकी. 153 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारत की टीम 35.5 ओवर में मात्र 113 रनों पर ढेर हो गई. बांग्लादेश ने 40 रन से मैच अपने नाम किया.

बांग्लादेश ने ऐसा जीता ऐतिहासिक मैच
बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. 44 ओवर के इस मैच में बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 43 ओवर में मात्र 152 रन बना पाई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहीं ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 35.5 ओवर में मात्र 113 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को 40 रनों से हराकर पहली बार भारत के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता. 7 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल करने वाली बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

बांग्लादेश ने ली 1-0 की बढ़त
भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार, 19 जुलाई को खेला जायेगा. वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था. भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश दौरे पर यह लगातार दूसरी हार है, तीसरे टी20 में भी टीम इंडिया को बांग्लादेश से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Duleep Trophy 2023 Winner : साउथ जोन ने जीता दिलीप ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रन से दी मात

Asian Games 2023 : ऋतुराज गायकवाड का बड़ा बयान, गोल्ड मेडल जीतकर पोडियम पर राष्ट्रीय गान सुनने का सपना

Last Updated : Jul 16, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details