नई दिल्ली :आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. इस मुकाबले पर सबकी निगाह टिकी रहने वाली हैं. यह मैच शाम 6:30 बजे केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसके चलते यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. भारतीय महिला टीम अपने पहले टी20 वर्ल्डकप के खिताब को हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर दे सकती है. आज की दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने का बहुत बड़ा अंतर है. इस टूर्नामेंट में 5 बार टी20 वर्ल्डकप चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की कड़ी टक्कर होने जा रही है.
महिला टी20 वर्लडकप में भारतीय टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं. मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच की तीन पारियों में 149 रनों का स्कोर बनाया है. विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में स्मृति मंधाना सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इसमें पहला नंबर इंग्लैंड की नेट सिवर का है. उन्होंने 4 मैचों की चार पारियों में कुल 176 रन बनाए हैं. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. 2023 के इस इवेंट में एलिसा हीली ने तीन मैचों की 3 पारियों में 73 की औसत से 146 रन बनाए हैं.