मुंबई : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपना नाम कर चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं भारत इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज को सम्मानजनक तरीके से पूरा करना चाहेगा.
पिछले मुकाबले की बात करें तो भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने पांच विकेट हॉल लिया था. स्नेहा राना, पूजा वस्त्राकर श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट हासिल हो पाया था. वहीं बल्लेबाजी में ऋचा घोष ने शानदार 96 रन की पारी खेली थी. हालांकि, वह अपने शतक से चूककर टीम को जीत नहीं दिला पाई थी.
भारतीय टीम की तरफ से तीसरे मैच में अमनजीत कौर और दीप्ती शर्मा पर होगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुई है पिछले दो मैचों में नौं और पांच रन ही बनाए हैं. भारत घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से लगातार मिल रही हार के क्रम को तोड़ना चाहेगा. भारतीय टीम ने 16 साल पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.