दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Aus महिला क्रिकेट टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला आज, 16 साल बाद जीत का इंतजार - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 16 साल से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ अपने घर में मैच नहीं जीता है. टीम आज इस सूखे को खत्म करने के इरादे से खेलने उतरेगी. दोपहर 1.30 बजे से मैच खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.....

भारतीय टीम
भारतीय टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 10:00 AM IST

मुंबई : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपना नाम कर चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं भारत इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज को सम्मानजनक तरीके से पूरा करना चाहेगा.

पिछले मुकाबले की बात करें तो भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने पांच विकेट हॉल लिया था. स्नेहा राना, पूजा वस्त्राकर श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट हासिल हो पाया था. वहीं बल्लेबाजी में ऋचा घोष ने शानदार 96 रन की पारी खेली थी. हालांकि, वह अपने शतक से चूककर टीम को जीत नहीं दिला पाई थी.

भारतीय टीम की तरफ से तीसरे मैच में अमनजीत कौर और दीप्ती शर्मा पर होगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुई है पिछले दो मैचों में नौं और पांच रन ही बनाए हैं. भारत घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से लगातार मिल रही हार के क्रम को तोड़ना चाहेगा. भारतीय टीम ने 16 साल पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 52 मैच खेले गए हैं जिसमें से सिर्फ 10 मैचों में ही भारतीय टीम को जीत हासिल हुई बाकी 42 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल सतह के लिए जाना जाता है. इस स्टेडियम में बाउंड्री को छोटा रखा गया है. इसलिए हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है. पिच पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है. हालांकि, ओस के कारण गेंदबाजी करने का विकल्प बाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेनुका सिंह, साइका इशाक

ऑस्ट्रेलिया
फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान, विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

यह भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, कोहली ने बर्गर जैसी गेंदबाजी के खिलाफ किया अभ्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details