दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. सीरीज बचाने के लिए टीम को हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी.

IND W vs AUS W
भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Dec 30, 2023, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और भारत को गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. इस सीरीज के पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराया था. ये मैच भारत के लिए करो या मरो वाला है.

इस मैच में भारत की कप्तान हरमप्रीत कौर ने दो बदलाव किए हैं. टीम में शेफाली वर्मा की जगह पर स्मृति मंधाना आई हैं तो वहीं शायका इशाक की जगह पर श्रेयंका पटिल को जगह दी गई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह..

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन.

इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
अब वानखेड़े की पिच पर इंडिया के पास एक बार फिर मौका होगा कि ऑस्ट्रेलिया को धूल चटकार सीरीज को जीवित रख सके. इस मैच में टीम शेफाली वर्मा, जेमिमा रोडिग्ज और हरमनप्रीत कौर से उम्मीद करेगी कि वो बल्ले से रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा के ऊपर सारा दारोमदार रहेगा.

पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. यहां बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो वो आसानी से रन बटोर सकता है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और गेंद के पुरानी होने के बाद स्पिन गेंदबाज भी एक्शन में आ सकते हैं. इंडिया ने पिछले मैच में 282 और ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन बनाए थे. इस पिच पर आज भी दोनों पारियों में मिलकर 450 से ज्यादा रन बनने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 6 विकेट से हराया, लिचफील्ड रहीं मैच की हीरो
Last Updated : Dec 30, 2023, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details