दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कहां होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड के आंकड़े - हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी. IND W vs AUS W 1st t20 match

IND W vs AUS W
भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 11:15 AM IST

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार (5 जनवरी) से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी जबकि टॉस आधे घंटे पहले 6.30 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 पर देख पाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.

पिच और मौसम का हाल
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच की बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. ऐसे में यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस पिच पर तेज बाउंस होने के चलते तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स भी विकेट झटका सकते हैं. पिच पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान मौसम एकदम साफ होगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में पूरा मैच देखने के लिए फैंस को मिलेगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 के कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 23 मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं भारत को सिर्फ 7 मैचों में जीत नसीब हुई है. इस दौरान एक मुकाबले का नतीजा भी नहीं निकला है. इन दोनों टीमों के बीच भारत में 11 मैच खेल गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 जीते है और भारत को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, सायका इशाक.

ऑस्ट्रेलिया - फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट डार्सी ब्राउन.

ये खबर भी पढ़ें :6 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने की खास बातचीत
Last Updated : Jan 5, 2024, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details