फ्लोरिडा :भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने के दौरान अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी और सीरीज बराबर करके आखिरी मैच को और रोमांचक करना चाहेगी. लगातार दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी व सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने 13 गेंद रहते ही मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था. भले ही टीम ने तीसरे मैच को चेज करते हुए जीता हो, लेकिन सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में रनों का पीछा करना आसान नहीं होता है.
तीसरे मैच में कुलदीप यादव के बेहतरीन स्पैल के दम पर मेजबान टीम 159/5 पर सिमट गई थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव 41 गेंदों में 83 रनों की तेज पारी खेलकर फॉर्म में लौटे और इन-फॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा (37 गेंदों पर नाबाद 49) के साथ 87 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत ने स्कोर को आसानी से पा लिया.
अब दोनों टीमें लॉडरहिल, फ्लोरिडा में पहुंचकर चौथे और पांचवें मैच की तैयारी कर रही हैं. यहां पर शनिवार व रविवार को चौथा व पांचवां मैच खेला जाएगा.
लॉडरहिल में सातवां मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज का यहां पर सातवीं बार आमना-सामना होने जा रहा है. 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत को पहले टी20 में 1 रन से हराया था, जबकि दूसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. 2019 में भारतीय ने दोनों मैच जीते थे. 2022 में भी भारत ने दोनों मैच भारत ने ही जीतकर इस मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा है.