पोर्ट ऑफ स्पेन:भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें पॉर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं. यह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Update...
त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश हो रही है. खेल रोके जाने तक शुभमन गिल 51 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को एकमात्र झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा है. धवन 58 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने 60 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से वनडे करियर की दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं. भारत की रनरेट 5 से भी कम है.
शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2-0 से निर्णायक बढ़त बना रखी है. आज उसकी नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं, निकोलस पूरन के नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम जीत के साथ सीरीज समाप्त करने की फिराक में होगी.
भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में रोमांचक जीत हासिल की है. भारत ने पहले वनडे में तीन रन से विजयी परचम फहराया. धवन ब्रिगेड ने 308/7 का स्कोर खड़ा किया और मेजबान वेस्टइंडीज को 305/6 पर रोक दिया. इसके बाद, टीम इंडिया को दूसरे वनडे में दो विकेट से जीत मिली. वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 311 रन जुटाए, जिसके जवाब में भारत ने 49.4 ओवर में 312/8 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
बता दें, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वीं सीरीज जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला है. यह किसी एक टीम का किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
भारत (प्लेइंग इलेवन):शिखर धवन (सी), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन):शाई होप (डब्ल्यू), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श और जेडन सील्स.