दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS WI: भारतीय टॉप ऑर्डर फेल, रोहित, कोहली और पंत सस्ते में पवेलियन लौटे - shikhar dhawan

सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारत और वेस्टइंडीज एक बार फिर से तैयार हैं तो इस दौरान हुए टॉस में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND VS WI: 2nd ODI, Toss report
IND VS WI: 2nd ODI, Toss report

By

Published : Feb 9, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 2:48 PM IST

अहमदाबाद:भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान भारत ने 4 विकट से मुकाबला जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़ ले ली है वहीं अब दूसरे मुकाबले में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका तो वहीं वेस्टइंडीज के पास सीरीज में वापसी करने का.

सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारत और वेस्टइंडीज एक बार फिर से तैयार हैं तो इस दौरान हुए टॉस में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

लेकिन ये शुरुआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक साबित हुई है. रोहित (5), ऋषभ पंत (18) और कोहली (18) सस्ते में पवेलियन लौटे.

रोहित ने टॉस कहा, "ये चुनौतीपूर्ण होने वाला है, हम हमेशा पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और बोर्ड पर टार्गेट रखना चाहते थे और आज हमें मौका मिला है. हम इस समय बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं, अगर हम चीजें सही करते हैं, तो हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बोर्ड पर रन लगाएंगे. हमारे लिए एक बदलाव - ईशान किशन की जगह केएल राहुल की वापसी हुई है."

पोलार्ड की जगह टॉस के लिए आए निकोलस पूरन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम वर्तमान में रह रहे हैं, हमारा लक्ष्य है पूरा खेल खेलना और क्रिकेट का एक अच्छा ब्रांड बनकर दिखाना. पोलार्ड पर्याप्त रूप से फिट नहीं है, उनको एक छोटी सी इंजरी हुई है, हमारे लिए सिर्फ एक बदलाव - ओडियन स्मिथ को टीम में लिया गया है."

टीम:

भारत: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज: शाई होप (w), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (c), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच

Last Updated : Feb 9, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details