अहमदाबाद:भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान भारत ने 4 विकट से मुकाबला जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़ ले ली है वहीं अब दूसरे मुकाबले में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका तो वहीं वेस्टइंडीज के पास सीरीज में वापसी करने का.
सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारत और वेस्टइंडीज एक बार फिर से तैयार हैं तो इस दौरान हुए टॉस में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
लेकिन ये शुरुआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक साबित हुई है. रोहित (5), ऋषभ पंत (18) और कोहली (18) सस्ते में पवेलियन लौटे.
रोहित ने टॉस कहा, "ये चुनौतीपूर्ण होने वाला है, हम हमेशा पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और बोर्ड पर टार्गेट रखना चाहते थे और आज हमें मौका मिला है. हम इस समय बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं, अगर हम चीजें सही करते हैं, तो हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बोर्ड पर रन लगाएंगे. हमारे लिए एक बदलाव - ईशान किशन की जगह केएल राहुल की वापसी हुई है."