डोमिनिका : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत के गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है. स्टार स्पिनर रविचंद्न अश्विन के 5 विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को महज 150 रन पर समेट दिया है. वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं.
वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटी
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टैगेनारिन चंद्रपॉल (12) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. पहला विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने 50 रनों तक अपने 2 विकेट और गंवा दिए. इसके बाद भी नियमित समय पर वेस्टइंडीज ने अपने विकेट गंवाए, और पूरी टीम महज 150 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे और उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया. भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए, इसी के साथ अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे किए. अश्विन ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने. वहीं रविंद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.