दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI 1st Odi : वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार हैं रोहित-विराट के रिकॉर्ड्स, दोनों का आज बल्ला चला तो जीत पक्की - रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी. जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कैसा है दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली

By

Published : Jul 27, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 4:35 PM IST

बारबाडोस :भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजे से तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करना चाहेगी वहीं वेस्टइंडीज टीम टेस्ट सीरीज में भारत से मिली हार की हार को भुलाकर एक शुरुआत करेगी.

वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. वहीं भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर होगी. दोनों का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ वैसे बेहद शानदार रहा है. दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से आज पहले वनडे में रन निकलते हैं तो भारत की जीत पक्की है. दोनों से आज क्रिकेट फैन्स को धमाकेदार पारी की उम्मीद है.

विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ खूब बल्ला चलता है. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैचों की 41 पारियों में 66.50 के औसत से 2261 रन बनाए हैं. विराट ने इस दौरान 20 बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 वनडे मैचों की 34 पारियों में कुल 1601 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका रन औसत 57.18 और स्ट्राइक रेट 92.17 का रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 27, 2023, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details