बारबाडोस :भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजे से तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करना चाहेगी वहीं वेस्टइंडीज टीम टेस्ट सीरीज में भारत से मिली हार की हार को भुलाकर एक शुरुआत करेगी.
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. वहीं भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर होगी. दोनों का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ वैसे बेहद शानदार रहा है. दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से आज पहले वनडे में रन निकलते हैं तो भारत की जीत पक्की है. दोनों से आज क्रिकेट फैन्स को धमाकेदार पारी की उम्मीद है.