दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs SL World Cup 2023 Toss and Playing-11 of both teams : भारत और श्रीलंका के बीच वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

india vs sri lanka
भारत बनाम श्रीलंका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 2:12 PM IST

मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतते ही वह आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा. टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है और उसने अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की है.

वहीं, श्रीलंकाई टीम आज वर्ल्ड कप 2023 में अपनी साख को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से पहले ही लगभग बाहर हो गई है. इस मैच में उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम की नजर भारत के विजय अभियान को रोकने पर होगी. हालांकि, जिस फॉर्म में टीम इंडिया अभी खेल रही है उसे देखते हुए मैन इन ब्लू को हराना आसान काम नहीं है.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि पिच अच्छी है और हम यहां पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते. लाइट्स में गेंदबाजी करते हुए हमारे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वानखेड़े स्टेडियम- जहां बचपन से क्रिकेट खेलते हुए मैं पला-बढ़ा हूं, वहां टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. रोहित ने आगे कहा कि हमने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

भारत टूर्नामेंट में आज दूसरी बार पहले बल्लेबाजी कर रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भारत मात्र 229 रन बना पाया था. ऐसे में आज फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया आज एक बड़ा स्कोर बनायेगी.

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Nov 2, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details