मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतते ही वह आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा. टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है और उसने अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की है.
वहीं, श्रीलंकाई टीम आज वर्ल्ड कप 2023 में अपनी साख को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से पहले ही लगभग बाहर हो गई है. इस मैच में उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम की नजर भारत के विजय अभियान को रोकने पर होगी. हालांकि, जिस फॉर्म में टीम इंडिया अभी खेल रही है उसे देखते हुए मैन इन ब्लू को हराना आसान काम नहीं है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि पिच अच्छी है और हम यहां पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते. लाइट्स में गेंदबाजी करते हुए हमारे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वानखेड़े स्टेडियम- जहां बचपन से क्रिकेट खेलते हुए मैं पला-बढ़ा हूं, वहां टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. रोहित ने आगे कहा कि हमने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.