कोलंबो : करीब 25 महीने बाद भारत के बॉलर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल फिर एक साथ मैदान में उतरे और श्रीलंकाई खेमे में धमाल मचाल दिया. रविवार को श्रीलंका के साथ पहले दोनों खिलाड़ियों ने मैच में टॉप ऑर्डर के दो-दो विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इससे पहले बर्मिंघम में जून 2019 को एक साथ उतरी थी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच दोनों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था.
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए. यजुवेंद्र ने अविष्का फर्नांडो को 32 रन के स्कोर पर आउट किया. जबकि कुलदीप ने मीनोद भानुका और भानुका राजपक्षा को पैविलियन की राह दिखाई. इस शुरुआती झटके के बाद दीपक चाहर ने भी श्रीलंकाई टीम पर कहर बरपाया और दो विकेट झटके. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. भुवनेश्वर कुमार ने दुशमंथा चामीरा को रन आउट किया.
भारत को जीत के लिए 263 का लक्ष्य दिया.