सिलहट: भारत ने महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) के फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL) को आठ विकेट से हरा दिया है. भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 8.3 ओवरों में हासिल कर लिया. मंधाना ने टीम इंडिया की ओर से शानदार 51 रन बनाए.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ श्रीलंका की केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. भारत की ओर से रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ व स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करके श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 66 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मंधाना ने टीम इंडिया की ओर से 25 गेंदों में 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से शानदार नाबाद 51 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमन प्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.