Ind vs SL final in Asian Games 2023 : भारत महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से दी मात, एशियन गेम्स में गोल्ड किया अपने नाम
एशियन गेम्स में क्रिकेट में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल आ गया है. भारतीय महिला टीम ने देश को गोल्ड दिलाया है. भारत ने इस मैच में 117 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका 97 रन ही बना पाई. फाइनल मुकाबले में भारत ने 19 रनों से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत को एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मिल गया है. क्रिकेट के मैदान से भारत के लिए पहला गोल्ड आया है. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 117 रनों का लक्ष्य दिया की. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई और भारत ने 19 रनों से मैच जीत लिया.
श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों में चाहिए 30 रन भारत की जीत 12 गेंदों में 30 रन बचाने है. इंडिया को गोल्ड मेडल जीतने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरुरत हैं. श्रीलंका की टीम 88 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी है.
देविका ने 19 वें ओवर में दिए 5 रन देविका वैध्य ने श्रीलंका के बल्लोबाजों का हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और 19 वे ओवर में 5 रन दिए. इसके साथ ही देविका ने कविशा दिलहारी को ऋचा घोष के हाथों 5 रन के स्कोर पर आउट कराया.
राजेश्वरी ने दिलाई अंतिम ओवर में भारत को दिलाई जीत
राजेश्वरी गायकवा़ड़ ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की और कुमारी को ऋचा के हाथों स्टंप आउट कराया. इसके बाद भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद में 22 रन बनाने थे. राजेश्वरी ने 1 रन देकर भारत को 19 रनों से जीत दिला दी. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने गोल्ड भारत की झोली में डाल दिया.
भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 4 चौके और 1 छक्का लगाकर सर्वाधिक 46 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 40 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया. शेफाली वर्मा 9 रन के निजी स्कोर पर जल्दी ही आउट हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 2 रन ही बना पाई. शेफाली वर्मा और जेमिमा की बीच 73 रनों की अहम साझेदारी हुई जिसकी वजह से भारतीय टीम 116 रनों के स्कोर तक पहुंची.
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इणोका रागावीरा, सुंगंधा कुमारी और इशोका ने दो दो विकेट चटकाए. भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका की गेंदबाजी का सामना करते हुए मुश्किल में दिखाई दिए. और 20 ओवरों में कम स्कोर ही कर पाए. फाइनल जीतने वाली टीम एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल की हकदार होगी. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही है.