लखनऊ:तीन मैचों की टी-20 सीरीज में गुरुवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत और श्रीलंका के बीच अब 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 14 और श्रीलंका ने सात में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया है.
बता दें, पिछले साल जुलाई में दोनों टीमों का श्रीलंका में आमना-सामना हुआ था, जिसमें शिखर धवन की कप्तानी वाली युवाओं से सजी भारतीय टीम को 1-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में सीरीज में उस हार का बदला लेने और सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरी है.
वहीं, रवींद्र जाडेजा, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. इस मैच में भी ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऑलराउंडर दीपक हूडा को आज अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला है. वह श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करेंगे. उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की कैप सौंपी.