दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL : पहले टी20 में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, ईशान किशन के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज कल से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे शुरू होगा.

IND vs Sl 1st t20 match shubman gill debut
IND vs SL

By

Published : Jan 2, 2023, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : साल 2023 की पहली टी20 सीरीज भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 जनवरी से शुरू हो रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) डेब्यू कर सकते हैं. गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स में खेल चुके हैं. आईपीएल 2022 के सीजन में गिल ने 12 मैच में 384 रन बनाए थे.

इस दौरान उन्होंने 35 का औसत से चार अर्धशतक जड़े थे. सीजन में 40 चौके, 9 छक्के लगाए थे. सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. वहीं, टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं.

न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी शुभमन गिल के लिए शुभ हो सकती है. गिल गुजरात टाइटन्स में खेल कर हार्दिक का भरोसा जीत चुके हैं. पांड्या जानते हैं कि गिल जब लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

टेस्ट में दिखा चुके हैं जलवा
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम में अपनी बैटिंग से प्रभावित कर चुके हैं. कई क्रिकेट के जानकार ये मानते है कि गिल विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हैं. वो मैदान के हर कोने में शॉट्स लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कप्तानी का बोझ बढ़ा सकता है हार्दिक पांड्या का दर्द, इस कमजोरी पर रखनी होगी पैनी नजर

गिल का प्रदर्शन
23 साल के गिल एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो वह बड़ी पारी खेलते हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2022) में उन्होंने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को अपने दम पर खिताब दिलाया था. गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 15 वनडे मैचों में 687 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details