भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए दिया 327 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने जड़ा 49वां शतक
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारियां खेलीं. विराट ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा है.
कोलकाता :भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए हैं. अब साउथ अफ्रीका को भारत को हराने के लिए 50 ओवर में 327 रन बनाने होंगे. भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए अपना 49वां शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाए गए 49 शतकों की बराबीर कर ली है.
भारत की पारी - 326/5 भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआती की और 4.3 ओवर में टीम के 50 रन पूरे कर दिए. रोहित शर्मा ने 6 धमाकेदार चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों के साथ 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. रोहित को कैगिसो रबाडा ने कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराके साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को आएगे बढ़ाया.
श्रेयस अय्यर ने मचाई तबाही
भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रुप में 37वें ओवर की पांचवी गेंद पर 227 रनों के स्कोर पर लगा. अय्यर 87 गेंदों में 7 चौके और 2 धमाकेदार छक्कों के साथ 77 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर मार्करम के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को पांचवा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा वो 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या के अलावा रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 15 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 19 रनों का पारी खेली.
विराट ने लगाया 49वां शतक
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 119 गेंदों का सामना कर 10 चौकों के साथ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा. इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस मैच में विराट ने 121 गेंदों में 10 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली.
उनका ये शतक उनके 35वें बर्थडे के मौके पर आया है. ये उनके वनडे करियर का 49वां शतक है तो वही, विश्व कप 2023 का दूसरा शतक है. अब ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर उनके बर्थडे का जश्न मनाया जाएगा.