सेंचुरियन:दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वाइरस के फैलने के बावजूद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट की परंपरा को निभाते हुए सेंचुरियन के क्रिकेट ग्राउंड में आज दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. घर से बाहर खेलते हुए हम जब भी पहले बल्लेबाजी करते हैं तो वो हमारे पक्ष में जाता है. यहां 2-3 दिन के बाद पिच तेज हो जाएगी. यहां खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, दक्षिण अफ्रीकी टीम हमेशा से एक ताकतवर विपक्ष रहा है. उन्हें यहां कि कंडिशंस के बारे में अच्छे से पता है. इनकी तैयारी पक्की है, हम भी तैयार हैं. हमारी टीम में 4 गेंदबाज और एक ऑलराउंडर है जिसमें सिराज, शमी, बुमराह, अश्विन और ठाकुर हैं."
वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने कहा, "अच्छी, सुकून भरी और एक शानदार टेस्ट सीरीज होने वाली है. जोहान्सबर्ग में हमारे पहले सप्ताह का शिविर अच्छा रहा. हम अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रहे हैं. मार्को जेन्सन डेब्यू करेंगे. केशव हमारे स्पिनर हैं.