विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका पहुंचते ही शुरू किया अभ्यास, नेट्स में लगाए धमाकेदार शॉट्स - विराट कोहली ने किया अभ्यास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने पहले टेस्ट मैच से पहले ही विराट कोहली टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. उन्होंने टीम के साथ जुड़ते ही अभ्यास भी चालू कर दिया है. जिसका वीडियो तेजी से वयारल हो रहा है.
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने वाला है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास मैच खेले थे.
कोहली ने अभ्यास मैच से आराम लिया था और वो 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचे और वहां से 19 दिसंबर को वापस आए थे. उन्होंने अफ्रीका से पारिवारिक कारणों के चलते वापसी की थी. अब विराट एक बार फिर टीम के साथ जुड़े गए हैं.
विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास अब विराट कोहली साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं. उन्होंने पहुंचते ही अभ्यास चालू कर दिया है. विराट पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने में लग गए हैं. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली अहम खिलाड़ी साबित होने वाले वालें हैं. उनके अभ्यास का वीडियो बी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उन्होंने बीसीसीआई टीम प्रबंधन से अनुरोध किया था कि उन्हें निजी करणों के चलते साउथ अफ्रीका से इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच छोड़कर भारत जाने देना चाहिए. इसके बाद बो भारत गए और लगभग 3 से 4 दिन के अंदर टीम के साथ साउथ अफ्रीका में वापस जुड गए हैं. विटाट ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 111 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 29 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ 8676 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 49.3 और स्ट्राइक रेट 55.2 का रहा है.