नई दिल्ली :भारत बनाम अफ्रीका बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच के पहले दिन कईं अनचाहे रिकॉर्ड बन गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 55 रन पर ऑल आउट हो गई. यह दूसरी बार ऐसा हुआ अफ्रीका टेस्ट मैच में इतने कम स्कोर पर आउट हुई है. इस मैच में अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. मोहम्मद सिराज के 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह के दो-दो विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका को पहले सेशन में ही ऑलआउट कर दिया.
अफ्रीके के 55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 114 रन बनाकर 4 विकेट खोए थे. तब विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे. टी ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दोनों बल्लेबाज मात्र 39 रन ही बना पाए थे कि के एल राहुल 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस टाइम भारत का स्कोर 153/4 था. उसके बाद ऐसा हुआ कि कोई भी यकीन नहीं कर पाया. चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या भारतीय फैंस सबने दांतो तले उंगली दबा ली है. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज इसी स्कोर पर आउट हो गए.