रोहित की साउथ अफ्रीका में बल्ले से हल्ला मचाने की तैयारी पूरी, देखिए उनके ये जबरदस्त आंकड़े
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अफ्रीका के खिलाफ उनके आंकड़े बेहतरीन है जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से पहला मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. रोहित शर्मा भी इस अभ्यास सत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
उनको नेट्स में जमकर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. वो इस दौरे पर अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले भी टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. आज हम आपको उनके अफ्रीकाई टीम के खिलाफ बेहतरीन आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में 42.37 की औसत और 46.63 की औसत के साथ 3 शतकों की मदद से 678 रन बनाए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया है. अफ्रीका के खिलाफ उच्चतम स्कोर 212 रन हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के साउथ अफ्रीका का में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वहां की सरमजीं पर अब तक कुल 4 टेस्टे मैच खेले हैं और 8 पारियों में कुल 123 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी शतक और अर्धशतक अभी तक साउथ अफ्रीका में नहीं निकला है. यहां उनका औसत 15.37 और स्ट्राइक रेट 42.12 का रहा है.
इन आंकड़ों पर जाएं तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका में निराशाजनक रहा है लेकिन रोहित इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन का जलवा बिखेरते हुए बल्ले से तूफानी पारियां खेली हैं. ऐसे में वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछली सीरीज के प्रदर्शन को दोहराते हैं तो वो इन आंकड़ो को और बेहतर कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
2019 में रोहित ने किया था शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में अपनी पिछली टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 मैचों की 4 पारियों में 3 शतकों के साथ 529 रन बनाए थे. इस सीरीज में रोहित का बल्ला खूब चला था. रोहित इस सीरीज के आंकड़ों से आत्मविश्वास लेते हैं तो ये उनके और टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर अच्छा साबिर होगा.