दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रोहित शर्मा, कहा मैं वो हासिल करना चाहता हूं जो दक्षिण अफ्रीका में किसी ने नहीं किया - रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी मंगलवार से 2 टेस्ट मैच सीरीज शुरू होने वाली है. उससे पहले आज रोहित शर्मा ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस की है और सभी अपडेट साझा की है. पढ़ें पूरी खबर.............

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

By PTI

Published : Dec 25, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 7:48 PM IST

सेंचुरियन : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि बतौर नेतृत्वकर्ता वह चाहते हैं कि उनकी टीम वो हासिल करे जो अन्य भारतीय टीम बीते समय में दक्षिण अफ्रीका में हासिल करने में विफल रही. दक्षिण अफ्रीका में 1992 में पहली टेस्ट श्रृंखला के बाद से भारत को वहां कभी सफलता नहीं मिली है. भारतीय टीम मंगलवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी.

रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है. रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका कहना है कि वह बस खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं. उन्होंने अपनी योजना का खुलासा किये बिना कहा, 'मेरे लिए जितना भी क्रिकेट बचा है वो खेलना चाहता हूं.'

केएल राहुल के पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है लेकिन कप्तान ने कहा कि यह इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर निर्भर करेगा कि वह पांच दिवसीय प्रारूप में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं. रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कितने लंबे समय तक केएल राहुल विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इच्छुक है.

भारत के विश्व कप नायक मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और रोहित ने इस तेज गेंदबाज की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा, 'शमी ने हमारे लिए इतने वर्षों जो किया है, उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी. किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा'

रोहित ने कहा, ‘प्रसिद्ध कृष्णा अपनी लंबाई के कारण काफी उछाल हासिल कर लेता है और मुकेश गेंद को स्विंग कर लेता है. हमें आज पिच देखकर फैसला करना था कि हम किसे गेंदबाजी कराना चाहते हैं. हमने 75 प्रतिशत फैसला कर लिया है और 25 प्रतिशत कल करेंगे. दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों के लिए स्वप्निल जगह नहीं है जबकि भारत के तीन शीर्ष क्रम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल यहां पहली दफा टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

रोहित ने कहा, 'यह एक चुनौती है. लेकिन एक समय हम खुद वह, विराट कोहली और केएल राहुल भी नये खिलाड़ी थे जब हम दक्षिण अफ्रीका या आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड खेलने गये थे. इन खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही है’

केएल राहुल के पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है लेकिन यह टीम प्रबंधन की लंबे समय की योजना नहीं है लेकिन निश्चित रूप से यह सिर्फ इस श्रृंखला के लिए है जिससे टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने का मौका मिल जाता है. कप्तान ने संकेत दिया कि इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन लेती पिचों पर तीन स्पिनरों को उतारने के कारण यह अच्छा विचार नहीं होगा.

रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इस भूमिका को निभाने का काफी इच्छुक है.’ लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि राहुल इस चुनौती को लेने के लिए काफी लचीले थे. उन्होंने कहा, 'हर क्रिकेटर को अपने करियर में कुछ तरह के बदलावों से गुजरने की जरूरत पड़ती है, कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होंगे जो एक स्थान पर शुरू करते हैं और हमेशा उसी स्थान पर खेलते हैं, केएल राहुल इनमें से एक हैं.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जिस तरह से विश्व कप में राहुल ने विकेटकीपिंग की, यह देखना शानदार था. वह काफी कड़ी मेहनत कर रहा है और वह खुद ही इस भूमिका को संभालने के लिए काफी इच्छुक था. इससे हमें पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर एक बल्लेबाज को उतारने का एक विकल्प मिल जाता है.’

रोहित ने यह भी संकेत दिया कि राहुल अपने अनुभव की वजह से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा, 'उसने पिछली बार पारी का आगाज करते हुए 100 रन बनाये थे. लेकिन इस बार वह मध्यक्रम में खेलेगा, हमने देखा कि वह वनडे में ज्यादातर चीजे इसी स्थान पर खेलते हुए करता है.’ कप्तान ने कहा, ‘वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता है, वह परिस्थितियों को समझता है और अनुभवी खिलाड़ी है. वह जानता है कि खेल के विभिन्न चरण में किस चीज की जरूरत होती है और हमें मजबूत संतुलन मुहैया कराता है.’

रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका कहना है कि वह बस खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं. उन्होंने अपनी योजना का खुलासा किये बिना कहा, ‘'मेरे लिए जितना भी क्रिकेट बचा है वो खेलना चाहता हूं.

यह भी पढ़े : साल 2023 में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले ये हैं पांच तेज गेंदबाज, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा
Last Updated : Dec 25, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details