नई दिल्ली :भारतीय टीम को 153 रन पर आउट करने के बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 28 गेंदों में 12 रन, टोनी डी जॉर्जी 1 त्रिस्टान स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हुए हैं. स्टंप्स तक मुकेश कुमार ने 2 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल की है. मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में 5 ओवर तक कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चायकाल तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज अपने 0 के स्कोर पर आउट हुए. चायकाल के बाद भारतीय टीम 39 रन ही बना सकी. इस अंतराल के भीतर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 46, केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए.
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सभी रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह 0-0 पर आउट होकर वापस पवेलिय लौट गए. भारतीय टीम 98 रन की लीड ही ले सकी. भारत ने अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट करके शानदार कमबैक किया था. पहली पारी में सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के एक के बाद एक 6 विकेट लिए. सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था. उसके बाद बाकी कसर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लेकर कर दी.