सेंचुरियन : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम तीसरे दिन मैच में अच्छी स्थिती में नहीं है और उसने टी ब्रेक के बाद 26वे ओवर में 6 विकेट गंवा दिए थे. भारत के बल्लेबाज अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. जबकि अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों का सामना आसानी से कर रहे थे. अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन 84 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारत का टॉप ऑर्डर फेल, रोहित रहे फ्लॉप - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में अब तक अफ्रीका का दबदबा रहा है. अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों को खेलने में संघर्ष करते दिखे. रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में निराश किया. पढ़ें पूरी खबर.....
Published : Dec 28, 2023, 8:17 PM IST
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने फैंस को दोनों पारियों में निराश किया है. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 5 रन बनाकर आउट हुए थे. उसके बाद तीसरे दिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा 8 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित पहली पारी में कुछ नहीं कर सके तो वह दूसरी पारी में जरूर बड़ा स्कोर करेंगे. लेकिन फैंस का यह सपना चकनाचूर हो गया. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप के बाद अपना पहला मैच खेल रहे हैं. उनको ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज और अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों से आराम दिया गया था.
भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन हार के बहुत करीब है. भारत के दूसरी पारी में बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा (0), यशस्वी जायसवाल (5), शुभमन गिल ( 26), श्रेयस अय्यर ( 6), और पिछली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन विराट कोहली ने इस पारी में अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के 245 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे.