नई दिल्ली:रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच कैपटाउन में खेलने वाली है. इससे पहले ही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के चलते अभ्यास में जुट गई है और टीम के खिलाड़ी जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे है. इसी कड़ी में रोहित भी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हिटमैन सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह फ्लॉफ साबित हुए थे. वो सेंचुरियन में पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 5 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे.
रोहित ने नेट्स पर बहाया जमकर पसीना
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने दोनों पारियों में आउट किया था. वो पहली पारी में रबाड़ा की गेंद पर फाइन लेग पर कैच आउट हुए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उनकी तेज तर्रार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.