नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. अफ्रीकाई टीम इस सीरीज को अपने घर में खेलने वाली हैं. ऐसे में उसके पास इस सीरीज में ज्यादा एडवांटेज होगा. अफ्रीका के गेंदबाज अपने घर में ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. उनके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी का अपने घर में रिकॉर्ड बेहतरीन है. इन दोनों की गेंदबाजी में अफ्रीका के अपने घर में बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई है. अब इनके पास मौका होगा कि टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के सामने वो अपना जौहर दिखा पाएं.
भारतीय बल्लेबाजों के सामने होगी साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों से पार पाने की चुनौती, देखिए इनके खतरनाक आंकड़े - Virat Kohli
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारत से बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इन गेंदबाजों से पार पाने की चुनौती टीम इंडिया के विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर होगी.
Published : Dec 24, 2023, 3:19 PM IST
रबाड़ा और एनगिडी से निपटने की इन बैटर्स की होगी जिम्मेदारी
भारत के लिए इस सीरीज में रन बनाने के दारोमदार रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल के कंधों पर होगा. ये तीन सीनियर बल्लेबाज हैं इस सीरीज में रबाडा औऱ एनगिडी से निपटने की पहली जिम्मेदारी इन्हीं की होगी. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा युवा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के ऊपर भी दबाव होगा कि वो इन दोनों गेंदबाजों की चुनौती को पार कर पाएं.
- कगिसो रबाडा:साउथ अफ्रीकाई टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 60 टेस्ट मैचों की 108 पारियों में 280 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम 13 बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल दर्ज है जबकि वो 4 बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनका औसत 22.34 का रहा है तो वहीं 3.37 का उनका इकोनमी रहा है. अब वो भारत के खिलाफ अपनी गेंदों से आग उगले को तैयार होंगे. उन्होंने 31 मैचों की 59 पारियों में 173 विकेट चटकाए हैं.
- लुंगी एनगिडी:लुंगी अपने तेजी और धारधार गेदबाजी के लिए जाने जाते हैं वो अपने घर में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. उनको खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. एनगिडी ने 17 मैचों की 30 पारियों में 51 विकेट हासिल कर लिए हैं. उनके नाम तीन बार फाइव विकेट हॉल भी दर्ज हो चुका है. उनका औसत 23.37 का रहा है तो इकोनमी 3.08 का रहा है. उन्होंने अफ्रीका में 8 मैचों की 16 पारियों में 36 विकेट लिए हैं.
इस मैच के लिए इन दोनों ही तेज गेंदबाजों ने अभ्यास शुरु कर दिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साउथ अफ्रीका के दोनों तेज गेंदबाज अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही गेंदबाज अब भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर कहर बरसाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.