नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैच की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार को बारिश के चलते रद्द हो गया. अब दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर (मंगलवार) को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में सूर्या के पास भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. सूर्या इस साल टी20 क्रिकेट में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना कापी आसान होने वाला है.
सूर्या विराट की बराबरी कर तोड़ देंगे राहुल का रिकॉर्ड
टीम इंडिया की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर बने हुए हैं. विराट को बाद भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. अब सूर्यकुमार यादव अपने 2000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाने से सिर्फ 15 रन पीछे हैं. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अगर 15 रन बना लते हैं, तो वो विराट की बराबरी कर राहुल का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकल जाएंगे.