दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक तेज गेंदबाज हुआ बाहर - Indian team tour to South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक खतरनाक तेज गेंदबाज चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गया.

Lungi Ngidi
लुंगी एनगिडी

By IANS

Published : Dec 9, 2023, 1:56 PM IST

डरबन: दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को उनके जगह टीम में जोड़ा जाएगा. अब एनगिडी इस टी20 सीरीज में उनके फैंस को खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

सीएसए ने अपने बयान में कहा कि 27 वर्षीय एनगिडी को चोट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है और वह प्रोटियाज मेडिकल टीम की देखरेख में मोमेंटम मल्टीप्ली टाइटन्स के साथ अपने रिहेब से गुजरेंगे. सेंचुरियन में 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए दो टी20 में भाग लेने के बाद एनगिडी के 14 से 17 दिसंबर तक चार दिवसीय मैचों के दौर में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन इसके उनकी चोट का मूल्यांकन किया जाएगा उसके बाद उन पर फैसला लिया जाएगा.

33 वर्षीय हेंड्रिक्स ने आखिरी बार 2021 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 खेला था. उन्होंने 19 टी20 मैच खेले हैं और 25 विकेट लिए हैं. एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारत के खिलाफ क्रमशः 10, 12 और 14 दिसंबर को डरबन, गकेबरहा और जोहान्सबर्ग में तीन मैच खेलेगी.

दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.

ये खबर भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, 6 नंबर पर खेलने को लेकर बोली बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details