दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, 6 नंबर पर खेलने को लेकर बोली बड़ी बात - भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाला है. इससे पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी बात बोली है.
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों शानदार फॉर्में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब उनके पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में मौका कि वो अपने बल्ले से एक बार फिर विरोधियों को पस्त कर दें.
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 10 दिंसबर को, दूसरा 12 दिसंबर और तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेलना है. इससे पहले बीसीसीआई ने रिंकू सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रिंकू के साथ खास बातचीत देखें.
रिंकू सिंह
रिंकू ने राहुल को लेकर बोली बड़ी बात इस वीडियो में टीम इंडिया का अभ्यास सत्र दिखाया गया है. इस दौरान रिंकू सिंह बताते हैं कि,' यहां का मौसम बहुत अच्छा है. पहले हमने यहां आकर वॉक किया और उसके बाद नेट्स किया. राहुल द्रविड़ सर से मेरी बात हुईं. उन्होंने कहा कि जैसा खेल रहे हो वैसा ही खलते हुए रहना. जिस नंबर पर तुम खेल रहे हो वहां खेलना मुश्किल है लेकिन खुद पर भरोसा बनाए रखना और अपने आप को आत्मविश्वसा दिलाते रहना'.
रिंकू ने आगे कहा कि, 'यहां पर थोड़ा बाउंस ज्यादा है इंडिया के मुकाबले, इसलिए हम पेस का इस्तेमाल करेंगे. मैं यूपी के लिए 2013 से इसी नंबर पर खेल रहा हूं, यूज टू हो गया हूं इस नंबर पर खेलने को लेकर, अपने आप को शांत रखता हूं ताकि एक साझेदारी लगा सकूं. इस नंबर पर खेलना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच शुभमन गिल आकर रिंकू के पीछे खड़े हो जाते हैं और उनके साथ मजाक करते हैं'.
बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई थी और गुरुवार को साउथ अफ्रीका टीम पहुंच गई थी. टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के नेत्रत्व में शुक्रवार को अपना पहला अभ्यास सत्र पूरा किया. इस दौरान टीम के बल्लेबाज ने जमकर बल्लेबाजी की तो वहीं गेंदबाजों ने भी गेंदबाजी की. इस अभ्यास सत्र में शुभमन गिल भी छुट्टी मनाने के बाद पहुंचे. टीम को रविवार को डरबन में पहला मैच खेलना है.