नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है. साउथ अफ्रीका अपने घर में ये सीरीज खेलने वाली है ऐसे में वो भारतीय टीम पर मानिसक बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिना दबाव में आए हुए बैखोफ होकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि साउथ अफ्रीका के लिए इंडिया के कौन से खिलाड़ी खतरना साबित हो सकते हैं.
1 - सूर्यकुमार याकद - भारतीय टीम के कप्तान अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं. वो साउथ अफ्रीका के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. सूर्या टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. सूर्या 58 टी20 मैचों की पारियों में 3 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 1985 रन बना चुके हैं.
2- श्रेयस अय्यर -साउथ अफ्रीका के लिए श्रेयस अय्यर खरनाक सबित हो सकते हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में जिस तहर से तूफानी बल्लेबाजी की थी वो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. अय्यर ने 51 मैचों की 47 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 1104 रन बनाए हैं.
3 - रिंकू सिंह - भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह नंबर 6 पर आकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर पीट सकते हैं. ऐसे में वो विरोधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं. रिंकू मैच का रुख पटलने में महिर हैं. उन्होंने 10 मैचों की 6 पारियों में 180 रन बनाए हैं.