दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शितांशु कोटक ने की संजू और अर्शदीप की जमकर तारीफ, राहुल को पछाड़ सुदर्शन ने जीता अवॉर्ड - संजू सैमसन

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में धूल चटा दी है. तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच शितांशु कोटक ने टीम की जमकर तारीफ की तो वहीं, फील्डिंग कोच अजय रात्रा बेस्ट फील्डर का मेडल दिया.

SSanj Summons, Arshdeep Singh and Sai Sudharsan
संजू सैमंस, अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:09 PM IST

नई दिल्ली:केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस सीरीज का पहला वनडे मैच इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के कमबैक करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस सीरीज के अंतिम और तीसरे मैच में इंडिया ने 78 रनों से साउथ अफ्रीका को रौंद कर सीरीज अपने नाम कर ली.

संजू और अर्शदीप ने किया कमाल का प्रदर्शन
इस सीरीज के अंतिम मैच में संजू सैमनस ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 114 गेदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए. ये उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का पहला शतक है. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इस सीरीज में अर्शदीप सिंह ने तीन मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले मैच में 5 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मेडल मिलने की प्रथा को जारी रखते हुए टीम के कोच शितांशु कोटक ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने संजू के प्रदर्शन को भी सराह और अर्शदीप सिंह समते बाकी दोनों तेज गेंदबाजों आवेश खान, मुकेश कुमार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल और उनकी टीम बहुत अच्छा खेली.

साईं बने बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज

इस दौरान टीम के फील्डिंग कोच अजय रात्रा ने बेस्ट कैच ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया. उन्होंने इसके लिए केएल राहुल और साईं सुदर्शन को चुना. उन्होंने कहा के राहुल ने भी विकेट के पीछे कुछ बेहतरीन कैच पकड़े हैं लेकिन साईं का तीसरे मैच में लॉग ऑफ पर पकड़ा गया कैच बेहतरीन था. इसलिए उन्हें बेस्ट फील्डर (कैच) ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जाता है. ये साई सुदर्शन की डेब्यू सीरीज थी और उन्होंने अपने शुरुआती 2 मैचों में ही अर्धशतक लगाए.

ये खबर भी पढ़ें :भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे मैच में धूल चटाकर 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
Last Updated : Dec 22, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details