नई दिल्ली: टीम इंडिया के वनडे कप्तान केएल राहुल अक्सर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्हें मैदान पर काफी ज्यादा कूल देखा जाता है लेकिन राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जो उनके स्वभाव से विपरीत हैं. दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के दौरान जब केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे. उस समय साउथ अफ्रीका की ओर से बैटिंग करने के लिए केशव महाराज आए.
केएल राहुल ने बीच मैदान पर ली साउथ अफ्रीका के प्लेयर की चुटकी, जानिए पूछा कौन सा हैरतअंगेज सवाल - केएल राहुल
केएल राहुल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सब हैरान रह गए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी से बल्लेबाजी के दौरान मजेदार सवाल पूछ डाला.
Published : Dec 22, 2023, 2:25 PM IST
केशव महाराज के मैदान पर आते ही ग्राउंड पर एक गाना प्ले होने लगा. इस दौरान मैदान पर 'राम सिया राम' सॉन्ग बज रहा था. इस पर विकेट के पीछे से राहुल केशव की चुटकी लेते हुए नजर आए. राहुल ने केशव से कहा कि,' तुम जब भी मैदान पर आते है ये ही गाना बजता है'. इस पर केशव महाराज हंसते हुए नजर आए और उन्होंने कोई खास जवाब नहीं दिया. इस मैच में केशव ने बल्ले के साथ 14 रनों का योगदान दिया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
इस सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की 108 रनों की पारी के चलते साउथ अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 218 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 78 रनों से मैच जीत लिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वनडे सीरीज में 2-1 से अपने नाम किया.