नई दिल्ली: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली हैं. इस सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है और इसका अंत 21 दिसंबर को होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. कप्तान केएल राहुल समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं. वनडे टीम में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ी तो साउथ अफ्रीका में पहले से ही मौजूद हैं, जो वहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. अब टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अफ्रीका के लिए उड़ान भर ली हैं.
राहुल संग अफ्रीका रवाना हुए खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका में होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल ,आवेश खान रवाना हो गए हैं. युजवेंद्र चहल की टीम में काफी लंबे समय बाद वापसी होने वाली हैं. वो आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इसके साथ ही संजू सैमसन भी इस वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, और आवेश खान खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. अब वनडे सीरीज से ये तीनों भी वापसी करने वाले हैं. इस सीरीज में नए चहरे के रूप में साई सुदर्शन और रजत पाटीदार नजर आने वाले हैं. साई सुदर्शन ने पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस के शानदार प्रदर्शन किया और फिर इंडिया ए के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है. उनको इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. तो वहीं रजत पाटीदार को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में जगह दी गई है.