हैदराबाद:मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल सेंचुरियन में सेंचुरी लगाकर नॉटआउट लौटे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला जा रहा है.
बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 248 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल है. राहुल ने मैदान के चारों ओर स्ट्रोक लगाए. उनकी धमाकेदार पारी के आगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कहीं ठहर ही नहीं पाए.
राहुल की क्लासिक बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया. उनकी आतिशी पारी की वजह से भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. अगर राहुल मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक लगा देते हैं तो वह साउथ अफ्रीका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारतीय टीम ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं, लेकिन कोई भी साउथ अफ्रीका की धरती पर दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी ये कारनामा नहीं कर पाए हैं.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA: भारत का स्कोर 272/3, राहुल शतक जड़कर क्रीज पर मौजूद
बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, यह बहुत खास है. हर सेंचुरी आपमें कुछ नया दिखाती है और आपको अलग खुशी देती है. जब आप शतक लगाते हैं तो आपके अंदर इसको लेकर कई इमोशन्स होते हैं. आप 6-7 घंटे बल्लेबाजी करते हैं, ऐसी पारियां बहुत खास होती हैं. हम ऐसी पारियों का बहुत आनंद उठाते हैं. मुझसे यही अपेक्षा की जाती है.
राहुल ने कहा, जब मैं अच्छी शुरुआत करता हूं तो मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठाना शुरू कर देता हूं. मुझे लगता है इस मैच में मैंने ऐसा ही कुछ किया है. मयंक अग्रवाल ने राहुल के साथ पारी का आगाज किया और 60 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए. विराट अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन बाहर जाती गेंद पर एक बार फिर बल्ला अड़ा बैठे.
यह भी पढ़ें:ऋषि धवन और शुभम अरोड़ा के शानदार खेल से हिमाचल प्रदेश बना विजय हजारे ट्रॉफी चैम्पियन
राहुल के टेस्ट शतक
- 110 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
- 108 रन बनाम श्रीलंका, कोलंबो
- 158 रन बनाम विंडीज, किंग्सटन
- 199 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई
- 149 रन बनाम इंग्लैंड, ओवल
- 129 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स
- 122 रन बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन