दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS SA, दूसरा टेस्ट तीसरा दिन: भारतीय बल्लेबाजी 266 रनों पर धराशाई - Ajinkya rahane latest news

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आठ रन बनाकर गेंदबाज मार्को के ओवर में कैच थमा बैठे. वहीं, मयंक अग्रवाल 37 गेंदों में 23 रन बनाकर ओलिवियर के गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

IND VS SA, Johannesburg Test day 3: Innings break
IND VS SA, Johannesburg Test day 3: Innings break

By

Published : Jan 5, 2022, 5:34 PM IST

जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वांडर्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपने 10 के दस विकेट गवांकर 266 रन बनाए हैं साथ ही मेहमानों के खाते में 239 रनों की लीड है.

इससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आठ रन बनाकर गेंदबाज मार्को के ओवर में कैच थमा बैठे. वहीं, मयंक अग्रवाल 37 गेंदों में 23 रन बनाकर ओलिवियर के गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाकर गेंदबाज रबाडा के ओवर में विकेट गंवा बैठे.

अंजिक्य रहाणे भी 78 गेंदों में एक छक्का और आठ चौके के साथ 58 रन बनाकर रबाडा के ओवर में आउट हो गए. ऋषभ पंत शून्य पर और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर आउट हो गए. बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड शार्दुल की भी नहीं चली वो 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

मोहम्मद शमी डक तो वहीं बुमराह 7 बनाकर लौटे.

अखिरी जोड़ी थी हनुमा विहारी और सिराज की थी जिसमें सिराज शून्य पर आउट हुए.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो एनगिडी, रबाडा और जेनसन तीनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए और ओलिवियर को 1 विकेट मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details