जोहेनसबर्ग:शार्दुल ठाकुर (3/8) की शानदार गेंदबाजी के कारण मंगलवार को यहां वांडर्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के लंच तक दक्षिण अफ्रीका चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए, जिसके कारण भारत ने मैच में जोरदार वापसी की. दिन की शुरुआत 35/1 पर करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 67 रन जोड़े और सुबह के सत्र में तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाए. वह अब भारत के 100 रन से पीछे है.
पहले सत्र की कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने अच्छी शुरुआत की. पीटरसन ने दिन का पहला रन बुमराह की गेंद बनाए. इसके बाद उन्होंने बुमराह की गेंद पर फाइन लेग पर एक चौका लगाकर आत्मविश्वास से भरे बैकफुट पंच के साथ की, लेकिन एल्गर दूसरे छोर पर भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा सहज नहीं थे.
मेजबान टीम के लिए दूसरे विकेट की साझेदारी अच्छी चल रही थी, जिसके बाद भारत ने 29वें ओवर में सिराज को गेंदबाजी दी. लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाए, क्योंकि पहले दिन लगी चोट से परेशान दिख रहे थे.
हालांकि, वह हर गुजरते ओवर के साथ अपनी लय और गति में आ रहे थे.
इसके साथ दूसरे छोर से शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी दी गई थी, जिन्होंने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई, एल्गर को 120 में से 28 रन पर आउट किया.